इवन यहूदा। इजराइल ने फिलीस्तीनी किशोरी अहेद तामीमी को रविवार को रिहा कर दिया, उसे पिछले वर्ष वेस्ट बैंक में इलाके में एक इजरायली सैनिक को थप्पड़ तथा लात मारते दिखाई देने पर जेल में बंद किया गया था।
तमीमी(17) के द्वारा गत वर्ष 15 दिसंबर को नबी सलेह गांव में अपने घर के बाहर एक इजरायली सैनिक को थप्पड़ एवं लात मारने का वीडिया उसकी मां ने फेसबुक पर लाइव पोस्ट कर दिया था और इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया जिससे वह फिलीस्तीनियों के बीच चर्चित हो गयी। उस समय वह केवल 16 साल की थी।
उसके खिलाफ 12 आरोप लगाए गए जिसमें मारपीट को बढ़ावा देना शामिल है, इन मामलों में दायर आरोप पत्र में गत मार्च महीने में उसे दोषी ठहराया गया। उसे आठ महीने कैद की सजा सुनाई गई।
इजरायल की जेल के एक प्रवक्ता ने बताया कि तमीमी ने शेरॉन जेल से निकल चुकी है और वह पश्चिम बैंक के रास्ते में है जहां उसके परिवार वाले रहते हैं।