Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पालघर ATM चोरी : 4 करोड़ रुपए नकदी के साथ तीन अरेस्ट - Sabguru News
होम Breaking पालघर ATM चोरी : 4 करोड़ रुपए नकदी के साथ तीन अरेस्ट

पालघर ATM चोरी : 4 करोड़ रुपए नकदी के साथ तीन अरेस्ट

0
पालघर ATM चोरी : 4 करोड़ रुपए नकदी के साथ तीन अरेस्ट

पालघर। महाराष्ट्र पुलिस ने पिछले हफ्ते पालघर जिले के विरार शहर में एक एटीएम से 4.25 करोड़ रुपए की नकदी चोरी के मामले में कैश वैन के ड्राइवर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर मामले को सुलझाने का दावा किया है।

पुलिस के मुताबिक गत 12 नवंबर को लगभग शाम पांच बजे जब सुरक्षा एजेंसी के अन्य सदस्य विरार में एक बैंक के एटीएम में नकदी भर रहे थे, तभी वैन का चालक नकदी के साथ वाहन लेकर भाग गया।

शिकायत के बाद अर्नला पुलिस स्टेशन में वैन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उसकी तलाश के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया। इस बीच 14 नवंबर को जांच के दौरान उक्त वैन कल्याण फाटा में खड़ी पाई गई। तलाशी लिए जाने पर पुलिस को वैन में 2,33,60,000 रुपए की नकदी बरामद हुई।

इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी वैन चालक अक्षय प्रभाकर मोहिते (24) का पता लगाया। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि एक अन्य मुख्य आरोपी रोहित बबन अरु (26) चोरी की नकदी लेकर अहमदनगर भाग गया था।

सूचना के आधार पर एक पुलिस दल अहमदनगर पहुंचा और अरुण और उसके अन्य सहयोगी चंद्रकांत उर्फ बाबूशा गुलाब गायकवाड (41) को गिरफ्तार किया, जिनसे 1,88,19,100 रुपए बरामद किए गए।

पुलिस ने कहा कि विकास साल्वे नामक शख्स से भी 41,000 रुपए की नकदी बरामद की गई है, जो आरोपी अरु ने उसे दीवाली पर अपने रिश्तेदार को देने के लिए दी थी। साल्वे ने यह नकदी पुलिस को सौंप दी है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया है। सभी गिरफ्तारियों के बाद पुलिस ने कुल 4,22,20,100 रुपए बरामद किए हैं। 6.50 लाख रुपए कीमती कैश वैन, मोटरबाइक और मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।