मुंबई। बॉलीवुड के सितारों ने महाराष्ट्र के पालघर ‘मॉब लिंचिग’ की निंदा करते हुए घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
महाराष्ट्र के पालघर की धनु तालुका में 16-17 अप्रेल के दौरान करीब 500 की संख्या में हथियारबंद भीड़ ने एक बुजुर्ग समेत तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। बॉलीवुड के भी कई सितारे इस घटना पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं। कंगना रनौत, फरहान अख्तर, अनुपम खेर, अनुराग कश्यप और रवि किशन ने इस मामले पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
कंगना रनौत की टीम ने ट्विटर पर लिखा कि पालघर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना दिल दहला देने वाली है। हमारे राष्ट्र निर्माण में साधुओं का एक बहुत बड़ा हाथ है। कंगना रनौत इस अमानवीय घटना की कड़ी निंदा करती है जिसमें पालघर में साधुओं की हत्या हुई। सिर्फ कमजोर ही बुजुर्गों पर हाथ उठाते हैं। अपने इस पोस्ट के साथ कंगना की टीम ने #जस्टिसफॉरसाधु हैशटैग भी शेयर किया है।
बॉलीवुड फिल्ककार और अभिनेता फरहान अख्तर ने भी पालघर की घटना पर अपनी नाराजगी जताई है। फरहान ने कहा कि वो इस घटना का मजबूती से विरोध करते हुए उम्मीद करते हैं कि घटना के सभी आरोपियों को पकड़ा जाएगा और मामले में न्याय होगा।
फरहान ने ट्वीट में लिखा कि पालघर में हुई घटना में तीन लोगों की हत्या की कठोर शब्दों में निंदा करता हूं। मॉब रूल के लिए सोसायटी में कोई जगह नहीं होनी चाहिए। मैं उम्मीद करता हूं तीन लोगों की जान लेने वाले ये लोग पकड़े जाए ताकि न्याय हो।
बॉलीवुड के जाने माने चरित्र अभिनेता अनुपम खेर भी मॉब लिंचिंग को लेकर काफी दुखी हैं। अनुपम ने ट्वीट कर लिखा कि पालघर में मॉब लिंचिंग में मारे गए तीन साधुओं की हत्या से बेहद दुखी और डरा हुआ हूं। अंत तक यह वीडियो नहीं देख सकता हूं। मानवता के लिए जघन्य अपराध है ये।
फिल्मकार अनुराग कश्यप ने घटना की निंदा करते हुए लिखा कि इसमें अब हिंदू-मुस्लिम का ऐंगल मत ढूंढिए। रिपोर्ट को पढ़िए, लगभग 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मैं उन लोगों की निंदा करता हूं जो इस भीड़ में शामिल थे लेकिन इससे भी ज्यादा मैं उस महौल की निंदा करता हूं जो हमारे देश में बना दिया गया है जिसका सीधा नतीजा यह घटना है।
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सांसद रवि किशन ने अपने ट्विटर पर इस घटना की कड़ी निंदा की हैं। उन्होंने इस घटना पर ट्वीट करते हुए पुलिस पर निशाना साधा है। रवि किशन ने लिखा कि पूरा जीवन सनातन धर्म मानने वाले साधु मार दिए गए। पुलिस मूक दर्शक बनी रही क्यों।
पालघर मॉब लिंचिंग मामले में गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र सरकार से मांगी रिपोर्ट
पालघर में लॉकडाउन के दौरान दो संतों समेंत 3 लोगों की पीट-पीट कर हत्या
अखाड़ा परिषद की संतों से अपील, लॉकडाउन के बाद महाराष्ट्र कूच का ऐलान