नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र के पालघर में तीन लोगों की पीट पीट कर हत्या के मामले में महाराष्ट्र सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र सरकार से इस घटना की विस्तार से रिपोर्ट देने को कहा है। मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि राज्य सरकार को इस घटना के कारण उत्पन्न स्थिति पर नजर रखने और क्षेत्र में शांति बनाए रखने को भी कहा गया है।
गत गुरूवार को महाराष्ट्र के पालघर की धनु तालुका में हिंसक भीड़ ने एक बुजुर्ग समेत तीन लोगों की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।
इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने विपक्षी भारतीय जनता पार्टी की मांग पर इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ट्वीट कर कहा है कि इस घटना के दोषियों को पकड़ा जा चुका है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
अखाड़ा परिषद की संतों से अपील, लॉकडाउन के बाद महाराष्ट्र कूच का ऐलान
पालघर मॉब लिंचिंग में वामपंथियों की संलिप्तता की हो उच्च स्तरीय जांच: विहिप
जूना अखाड़े के संतों की हत्या से व्यथित योगी ने की उद्धव से बात