तखतगढ़(पाली)| बूसी ग्राम पंचायत की सरपंच शिमला सीरवी की मेहनत रंग लाई है। सुमेरपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत बूसी में स्वीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन निर्माण व विकास और विस्तार के लिए 5 करोड़ 15 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की है।
बीते वर्ष बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्राथमिक स्वास्थ्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया था। सरपंच शिमला सीरवी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा और राजस्थान जन अभियोग निराकरण आयोग के अध्यक्ष पुखराज पाराशर के प्रयासों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन निर्माण व विकास और विस्तार के लिए 5 करोड़ 15 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की।
इस हेतु प्रयासरत ग्राम पंचायत बूसी की सरपंच शिमला सीरवी और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव भूराराम सीरवी ने मुख्यमंत्री गहलोत का आभार जताया है। सरपंच ने बताया शीघ्र टेंडर जारी होंगे। भवन का भव्य निर्माण होगा।
बालिका भवन निर्माण के लिए दानदाता परिवार को किया प्रेरित
बूसी की महिला सरपंच शिमला सीरवी ने गांव में बालिकाओं के उच्च माध्यमिक विद्वालय के भवन निर्माण के लिए प्रेरित किया, हालांकि उक्त भवन निर्माण के लिए दादा ने बनवाया था। जर्जर भवन का पोते आलीशान डिजाईन का निर्माण करवा रहे हैं।