Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पाली : धातु को सोना बता अधेड़ से 5 लाख रुपए की ठगी - Sabguru News
होम Headlines पाली : धातु को सोना बता अधेड़ से 5 लाख रुपए की ठगी

पाली : धातु को सोना बता अधेड़ से 5 लाख रुपए की ठगी

0
पाली : धातु को सोना बता अधेड़ से 5 लाख रुपए की ठगी

तखतगढ (पाली)। पोते का इलाज करवाने जोधपुर गए समीपवर्ती गोगरा निवासी एक अधेड़ से शातिर ठग ने धातु को सोना बताकर पांच लाख रुपए ऐंठ लिए।

घटनाक्रम जोधपुर होने के कारण पीड़ित ने उदयमंदिर थाने में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित ने ठग को 10 हजार रुपए का नया मोबाइल भी उपहार में दे दिया। पीड़ित ने जब धातु की शिवगंज में जांच करवाई तो वह नकली सोना निकला।

दरअसल, जिले में तखतगढ़ थानान्तर्गत गोगरा निवासी मोहनलाल पुत्र जेठाराम मेघवाल, जो मुम्बई में नौकरी करता है। मोहनलाल के पोते सुभाष की एक पखवाड़ा पूर्व तबीयत खराब होने पर उसे उम्मेद अस्पताल में भर्ती कराया था।

इस दौरान अस्पताल में उसकी मुलाकात आरोपी से हुई थी। उसने मोहनलाल से कहा कि वह पुराने मकान गिराने का काम करता है। एक मकान गिराने के दौरान उसे सोना मिला था। अब मां की तबीयत खराब है तो इलाज के लिए 4-5 लाख रुपए की जरूरत है। इसलिए वह सोना बेचना चाहता है।

समाज का होने के नाते आरोपी ने मोहनलाल को सस्ती दर पर बेचने का झांसा दिया था। आरोपी ने उसे मोबाइल नम्बर दिए थे। इलाज कराकर मोहनलाल पोते को लेकर गांव लौट गया था। 19 अप्रेल से मई तक आरोपी से मोबाइल पर बातचीत होती रही। मां के इलाज के लिए रुपए की जरूरत होने की बात करता रहा।

झांसे में आकर पीड़ित दो मई को दो पुत्रों के साथ पोते की जांच करवाने के लिए जोधपुर रेलवे। स्टेशन उतरा था, जहां उसने आरोपी को कॉल किया। आरोपी ने उसे राइकाबाग स्टेशन बुलाया, जहां उसने सौ ग्राम सोना बताकर धातु मोहनलाल को दी। बदले में उसे पांच लाख रुपए दिए। साथ ही, 10500 रुपए का नया मोबाइल भी बतौर उपहार दिया था।

सोना लेकर पीडित गोगरा गांव लौट गया था। फिर वो शिवगंज गया, जहां सुनार से जांच कराई तो वह सोने की बजाय धातु निकली। आखिरकार पीड़ित ने आरोपी को फोन लगाया, लेकिन वो स्विच ऑफ था। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद सीसीटीवी कैमरें के फुटेज निकाले हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी तलाश कर रही है।