तखतगढ़ (पाली)। समीपवर्ती कवराड़ा में फूलों से सजे गुलाबदास महाराज के जीवित समाधी स्थल पर दर्शनार्थियों का जनसैलाब उमड़ा।
मिनी रूणेचा के नाम से विख्यात कवराड़ा के बाबा रामदेव मंदिर के प्रागंण में शाम को आयोजित भजन संध्या में सुमेरपुर के कलाकार दलपत चौहान एण्ड पार्टी भजनो की प्रस्तुतियां दी। मारू कुम्हार समाज सिलावटी सोताला मारवाड़ के तत्वावधान में वरघोड़े में आस्था दिखी। तत्पश्चात मेला एवं महाप्रसादी का आयोजन हुआ।
इस मौके पर थावला मठ (मादा भाखरी) के सुखदेवभारती महाराज एवं कंवला मठ के हेमशाही के हरीपुरी एवं कवराड़ा के लक्ष्मण गिरी एवं गजेन्द्रसिंह, सरपंच जैसाराम मीना, लादूसिंह सिंदल सहित अन्य अतिथियों का सान्निध्य रहा।
दो दिवसीय आयोजन को लेकर तखतगढ़ सहित आस-पास के परगने के समाजबंधुओं में उत्साह दिखा। आयोजक कुमावत समाज सेवा मंडल कवराड़ा के पदाधिकारी व्यवस्थाओं में जुटे हुए रहे।इस मौके पर महाआरती का आयोजन होगा। दो दिवसीय समारोह में दिशावर से हजारों कुमावत समाज के लोग पहुंचे।