चामुंडा माता एवं हिंगलाज माता की प्रतिष्ठा महोत्सव का 30 से होगा आगाज
तखतगढ़(पाली)। समीपवर्ती दौलपुरा गांव में 3 मई को चामुंडा माता, बायोसा माता एवं हिंगलाज माता मंदिर के प्रस्तावित प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान पुष्प वर्षा के लिए मंगवाए गए हेलीकाॅप्टर के लेडिंग को लेकर थाना पुलिस ने जांच रिपोर्ट पाली भिजवा दी है।
कार्यवाहक पुलिस थाना प्रभारी शेषाराम ने मौका मुआयना किया है। प्रतिष्ठा का 30 अप्रेल से आगाज होगा। एक मई को कलश यात्रा निकलेगी। दो मई को वरघोड़ा निकलेगा। तीन मई को मंदिर में देवी प्रतिष्ठ होगी। इस मौके पर महाप्रसादी का आयोजन होगा।
प्रतिष्ठा को लेकर गांव एवं मंदिर को दुल्हन की भांति सजाया जा रहा है। प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर दिशावर से भी प्रवासियों का आगमन हो रहा है। तीन दिन तक भजन संध्या का दौर रहेगा। 30 मई को गायक कलाकार जोगभारती, एक मई को कलाकार छोटूसिंह रावणा एवं दो मई को कन्हैयालाल, गायिका कविता पंवार अनिता जांगिड़ अपनी प्रस्तुतियां देंगी। इस मौके पर दिल्ली की मनोज रिया एण्ड पार्टी की झांकियों से क्षेत्रवासी रूबरू होंगे।
चार दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सांसद पीपी चौधरी, विधायक जोराराम कुमावत, जिला प्रमुख रश्मिसिंह, जिला परिषद सदस्य अनुराधासिंह, प्रधान उर्मिला कंवर, चाणौद सरपंच जरावीदेवी, धणा सरपंच पेमाराम सीरवी, उप सरपंच खंगाराराम, पंचायत समिति सदस्य सुरेश मीना, पूजा मनाराम गेहलोत, वार्ड पंच मूलाराम मीना, पेपीदेवी मेघवाल, रताराम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रहेगी। चामुंडा माता सेवा संस्थान व ग्रामवासी दौलपुरा के सौजन्य से प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियो में जुटे हैं।
इन संतों का रहेगा सान्निध्य
मुंडारा के ओटाराम देवासी, लेटा के रणछोड़ भारती, बिठूड़ा पीरान के पीरोसा गोपालसिंह, नारलाई के भंवर महाराज, डायालना के उमाशंकर भारती महाराज, चामुंडा माता के पूर्व पुजारी जोयताराम, पुजारी सवाराम देवासी सहित अन्य संतों का सान्निध्य रहेगा।