अजमेर। राजस्थान के पाली की जनता के लिए पानी की समस्या के स्थायी समाधान व पाली रोहट के बीच नई पाइप लाइन की मांग को लेकर पैदल ही पाली से जयपुर जा रही नगर परिषद सभापति रेखा भाटी व उनके पति राकेश भाटी मंगलवार को छठे दिन अजमेर पहुंचे।
पाली की जनता को जल समस्या से निजात दिलाने की जिद में पांव में छाले तक पड गए लेकिन विश्वास नहीं डिग रहा। भाटी दंपती का कहना है कि रोहट से पाली लाइन नहीं आई तो जयपुर से मेरी लाश आएगी।
गौरतलब है कि भाटी दंपती पाली से 6 दिन पहले पाली में पानी की समस्या के स्थाई समाधान को लेकर पाली से जयपुर पैदल यात्रा पर निकल थे। सोमवार रात सराधना में विश्राम के लिए रुके। आज शाम 4:30 पर आगे के लिए प्रस्थान करेंगे।
इस दौरान बड़ी संख्या में आमजन उनसे मिलने पहुंच रहे हैं। अजमेर के युवाओं ने भी पहुंच कर भाटी दंपती का हौसला बढाया तथा कहा कि अजमेर भी पेयजल समस्या से जूझ रहा है। जनहित के मुद्दे को सजगता के लिए सभी ने उनका आभार जताया। भाटी दम्पती मंगलवार रात अजमेर में माखुपुरा बाईपास नारेली के करीब ही विश्राम करेंगे। सुबह किशनगढ के लिए प्रस्थान करेंगे।