अजमेर/पाली। राजस्थान के अजमेर में भर्ती पाली जिले के जैतारण निवासी एक महिला रोगी की कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आई है।
जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. वीर बहादुर सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सालय में अब तक कुल 238 पोजिटिव मरीज भर्ती हो चुके है जिनमें एक नागौर, दो पाली, दो जयपुर जिले के तथा एक मरीज बिहार का भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि आज पांच मरीजों को कोरोना मुक्त होने के पश्चात कोरोंटाईन सेंटर भेजा गया है। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि अब तक अजमेर के जेएलएन से कुल 34 कोरोना पोजिटिव मरीज पूर्णतः ठीक होकर कोरोंटाईन सेंटर से भी डिस्चार्ज कर घर भेजे जा चुके है।
पांच मरीजों ने जीती कोरोना से जंग
कोरोना महामारी से संघर्ष में जुटे अजमेर जिले के लिए बुधवार का दिन राहतभरा रहा। अस्पताल में उपचाररत 5 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव से नेगेटिव आई। इन सभी को क्वारेंटाइन सेंटर पर भेजा गया है।
कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि मेडिकल टीम द्वारा लगातार उपचार और आईसोलेशन वार्डाें में विशेष ध्यान रखे जाने से रिकवरी की दर लगातार बढ़ रही है। बुधवार को 5 मरीजों को नेगेटिव घोषित होने के बाद क्वारेंटाइन सेन्टर भेजा गया। अब तक अजमेर जिले के 108 कोरोना पोजीटिव मरीज अब नेगेटिव हो गए हैं।