चेन्नई । इलेक्ट्रॉनिक उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी पैनासोनिक ने गुरुवार को एयरकंडीशन की नयी सीरीज लांच करने की घोषणा की।
कंपनी ने आज यह जानकारी दी कि एयरकंडीशन की नयी सीरीज एडवांस और आर्क के नाम से बाजार में उतारी जा रही हैं। ये एयरकंडीशन थ्री स्टार और फाइव स्टार की श्रेणी में उपलब्ध होंगे, जिनकी कीमत 39,900 रुपये से लेकर 53,990 रुपये तक होगी। ये एयरकंडीशन एक टन, 1.2 टन, 1.5 टन आैर दो टन के वैरिएंट में मिलेंगे।
कंपनी का कहना है कि उसने एयरकंडीशन की नयी सरीज में जापान की सर्वोत्तम प्रौद्योगिकी का समावेश किया है ताकि उपभोक्ताओं को अधिक आराम महसूस हो सके। एडवांस सीरीज नैनो टेक्नोलॉजी और आर्क सीरीज एजी क्लीन फिल्टर से लैस है जो स्वास्थ्य की देखरेख करती है।
कंपनी के एयरकंडीशन इकाई के कारोबार प्रमुख गौरव शाह ने बताया कि गत दस साल से कंपनी के एयरकंडीशन शीर्ष स्थान पर हैं। एशिया प्रशांत में भी हमारा ब्रांड नंबर वन है और हमने पूरी दुनिया में 10 करोड़ से अधिक एसी बेचे हैं। भारत हमारे विकास के लिए रणनीतिक बाजार है और हमारा लक्ष्य अगले तीन साल में यहां अपनी बाजार हिस्सेदारी बढाकर 15 प्रतिशत करने की है।