Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पंचायतराज चुनाव : अजमेर देहात भाजपा ने तैयार किया टिकटों का पैनल - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer पंचायतराज चुनाव : अजमेर देहात भाजपा ने तैयार किया टिकटों का पैनल

पंचायतराज चुनाव : अजमेर देहात भाजपा ने तैयार किया टिकटों का पैनल

0
पंचायतराज चुनाव : अजमेर देहात भाजपा ने तैयार किया टिकटों का पैनल

अजमेर। पंचायतराज चुनाव में जिले की पंचायत समितियों व जिला परिषद के वार्डो में भाजपा की ओर से अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा से पहले निर्दलीय के रूप में फार्म भरने वालों पर पार्टी एवं हाईकमान किसी भी प्रकार का विचार नहीं करेगा। यह बात पंचायतराज चुनाव अजमेर प्रभारी एवं अलवर के विधायक संजय शर्मा ने टिकटों के पैनल के लिए आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही।

शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकारी मशीनरी का पूरा दुरुपयोग पंचायत राज चुनाव में करेगी जिसका मुकाबला भाजपा को मजबूती से करना होगा। इसके लिए जरूरी है कि जिले में बूथ स्तर तक सभी वरिष्ठ लोगों से राय मशवरा करें तथा पार्टी विचारधारा से जुड़े युवाओं को एक्टिव करा जाए। उन्होने कहा कि कांग्रेस ग्रामीण क्षेत्रों में अपना जनाधार खो चुकी हैं। प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार की नीतियों से त्रस्त हो चुकी हैं।

इस अवसर पर भाजपा देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस के पास न संगठन है और न ही चुनाव की कोई रूपरेखा। कांग्रेस राज में गरीब, मजदूर, किसान, युवा, महिला सभी वर्ग त्रस्त हैं और महिलाओं के प्रति अपराध के ग्राफ में दिनोदिन बढ़ोतरी हो रही हैं। कानून व्यवस्था पूरी तरफ से चौपट हो गई हैं।

भूतड़ा ने बताया कि प्रदेश के निर्देशानुसार कम से कम 3-3 लोगों के नाम का पैनल टिकट के लिए बनाया जाएगा, पैनल में 3 से अधिक नाम भी ही सकते हैं। सभी 11 पंचायत समितियों के प्रभारियों व संयोजकों से टिकटों के पैनल जिला कमेटी तक पहुंच चुके हैं। ये पैनल प्रदेश मुख्यालय में भेजे जाएंगे।

बैठक में उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों से प्रभारी संजय शर्मा व जिलाध्यक्ष भूतड़ा ने टिकट वितरण को लेकर सुझाव लिए। कार्यकर्ताओं ने पुरजोर मांग उठाई कि एक परिवार में से एक से ज्यादा लोगो को टिकट नही दिया जाए। जातिगत समीकरण को प्रमुखता से ध्यान में रखा जाए।सोशल इंजीनियरिंग को देखते हुए टिकट दिया जाए। टिकट वितरण से पहले निर्दलीय फॉर्म भरने वालों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को टिकट में विशेष महत्व दिया जाए। सीआर व डीआर के टिकटों में सामंजस्य कर टिकट फ़ाइनल किए जाएं साथ ही डेमेज कन्ट्रोल के लिए टीम गठित की जाए।

अजमेर देहात भाजपा के जिला प्रभारी एवं मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने चुनाव प्रबंधन समिति, पंचायत समिति के प्रभारियों व संयोजकों से चर्चा कर चुनाव के लिए रणनीति बनाई।बैठक में सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ने वाला व्यक्ति ही अपना प्रत्याशी भाजपा के लिए होगा।

बैठक में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शहर जिलाध्यक्ष प्रियशील हाड़ा ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी की ओर से सौंपे गए हर कार्य को उत्साह से किया है। यह उत्साह व उमंग पूरे चुनाव में बरकरार रहे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पंचायतराज चुनाव में भाजपा को विजयश्री मिलेगी।

मंच संचालन जिला चुनाव संयोजक जीतमल प्रजापत ने किया। बैठक में अजमेर के चुनाव सह प्रभारी सतीश सरीन, प्रदेशमंत्री वंदना नोगिया, ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश भडाना, पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा, ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत, चुनाव संयोजक जीतमल प्रजापत, महामंत्री पवन जैन, सह संयोजक शक्ति सिंह रावत, प्रचार प्रसार प्रमुख नरेन्द्र सिंह चूंडावत, मीडिया प्रभारी मोहित जैन, मोर्चा समन्वयक वैभव तेला, घनश्याम जांगिड़, कार्यालय प्रमुख महेंद्र सिंह रावत, जयकिशन पारवानी आदि मौजूद रहे।