अजमेर। राजस्थान के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा है कि प्रदेश के सरपंचों की समस्याओं का समाधान शीघ्र कराया जाएगा।
अजमेर के जवाहर रंगमंच पर जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा के जिला परिषद में एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर आयोजित पंचायती राज सम्मेलन में गुढ़ा ने कहा कि यहां जो मांग सरपंचों के हितों में उठाई गई है, वे मांगें उनके जहन में है। वह जल्द ही मुख्यमंत्री से बात कर समस्याआओं को दूर कराएंगे। उन्होंने कहा कि अजमेर जिला परिषद की तरह जनता के लिए दरबार खुले रहे, इस परिपाटी को पूरे प्रदेश में लागू कराया जाएगा।
उन्होंने सरपंचों और ग्रामीण प्रतिनिधियों को नसीहत दी कि उनके पास विकास के साथ जनता को देने के लिए बहुत कुछ है। ये उनका सौभाग्य है कि वे जहां पैदा हुए, वहीं की सेवा का मौका उन्हें मिला है। उन्हें इस अवसर का फायदा उठाना चाहिए। सभी को संतुष्ट नहीं कर सकते, उनका विरोध हो सकता है लेकिन उन्हें घमण्ड नहीं करना चाहिए, क्योंकि जनता कभी घमण्ड बर्दाश्त नहीं करती।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की अहमियत है, मजबूत विपक्ष लोकतंत्र को मजबूत करता है। जिसने विरोध और विरोधी बर्दाश्त कर लिए, वह राजनीति में सफल हो जाएगा।
गुढ़ा ने कहा कि सरपंच का काम है कि वह नम्रता से पेश आए और जनहित के काम सरकार से करवाकर राहत दिलाए। उन्होंने पलाड़ा के कार्यकाल की प्रशंसा भी की।
एक साल होने पर वितरित की ट्राई साईकिल
अजमेर की जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर आज जवाहर रंगमंच पर आयोजित कार्यक्रम में पंचायत राज सम्मेलन के साथ दिव्यांगों को ट्राई साईकिल वितरित की गई।
इस मौके पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने अजमेर जिला परिषद एवं जिला प्रमुख द्वारा किए गए कार्यों की स्मारिका का भी विमोचन किया जिसमें अजमेर जिले के विकास कार्यों को समाहित किया गया है। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्मिकों को जो जिला परिषद के अधीनस्थ विभागों से जुड़े है, को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पलाड़ा दूसरी बार जिला प्रमुख बनी है। उन्हें कांग्रेस का समर्थन मिला था। उन्होंने सेवाभाव से सभी को साथ लेकर काम किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनके दरवाजे हर जरुरतमंद के लिए खुले हुए है। वह किसी भी काम के लिए निसंकोच उनके कार्यालय में आ सकते हैं।
कार्यक्रम में दैनिक नवज्योति के संपादक दीनबंधु चौधरी, विधायक रामस्वरूप लांबा, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव महेंद्र सिंह रलावता, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समितियों के प्रधान एवं सरपंच आदि मौजूद थे।