Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पंचायत समिति सदस्यों के लिए 869 तथा जिला परिषद सदस्यों के लिए 93 अभ्यर्थियों ने भरे नामांकन - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer पंचायत समिति सदस्यों के लिए 869 तथा जिला परिषद सदस्यों के लिए 93 अभ्यर्थियों ने भरे नामांकन

पंचायत समिति सदस्यों के लिए 869 तथा जिला परिषद सदस्यों के लिए 93 अभ्यर्थियों ने भरे नामांकन

0
पंचायत समिति सदस्यों के लिए 869 तथा जिला परिषद सदस्यों के लिए 93 अभ्यर्थियों ने भरे नामांकन

अजमेर। जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों की निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होने के बाद सोमवार को देहात की राजनीतिक रंगत परवान पर रही। सोमवार तक जिला परिषद सदस्य के लिए 93 अभ्यार्थियों ने 102 नामांकन तथा पंचायत समिति सदस्यों के लिए 869 अभ्यर्थियों ने 914 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए।

पूर्व जिला प्रमुख रहीं सुशील कंवर पलाडा ने वार्ड 14 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में एडीए पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता पुखराज पहाडिया साथ रहे।

उधर, हाल ही में भाजपा को छोड कांग्रेस का दामन थामने वाले राजेन्द्र सिंह ने वार्ड 30 से टिकट हासिल किया है। रावत पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के दिग्गज नेताओं में ​गिने जाते हैं। इसी तरह वार्ड 32 से पूर्व जिला परिषद सदस्य एवचं ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश भडाना ने भी नामांकन दाखिल किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया में संबंधित रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए गए। जिला परिषद सदस्यों के लिए तीसरे दिन 2, चौथे दिन 3 तथा पांचवे दिन 97 नामांकन प्रस्तुत किए गए।

पंचायत समिति सदस्यों के लिए 869 अभ्यर्थियों ने 914 आवेदन भरे। इनमें पंचायत समिति भिनाय में 98, केकडी में 47, सरवाड़ में 46, सावर में 41, पीसांगन में 74, अजमेर ग्रामीण में 127, श्रीनगर में 76, जवाजा में 110, मसूदा में 99, अरांई में 73 तथा किशनगढ में 78 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र संख्या 17 से सूरजपुरा के रामकरण ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से, ताजपुरा के हगामी लाल ने भारतीय जनता पार्टी से तथा एकलसिंगा के घीसालाल ने बहुजन समाज पार्टी से, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 18 से रणजीतपुरा के रामचन्द्र ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से, खवास के खुशीराम वैष्णव ने भाजपा से, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 19 से सावर के रोहित कुमार ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से, सावर के दुर्गेश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी से, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 20 से मोकलिया के आशाराम ने बहुजन समाज पार्टी से, बाजटा के मनोहर ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से तथा चांदथली के सीताराम ने भारतीय जनता पार्टी से, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 21 से जगतपुरा की गोकली देवी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से, इन्दिरा ने भाजपा से, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 22 से श्रीरामपुरा के सुरज्ञान ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से, देवरिया की कमल कंवर राठौड ने भाजपा से, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 23 से गागुन्दा के तेजपाल ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से, छोटा लाम्बा के प्रेम ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से, अरांई के नाथूलाल ने भारतीय जनता पार्टी से, अरांई के शिवराज ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से तथा बडली के कृष्ण गोपाल बैरवा ने बहुजन समाज पार्टी से नामांकन दाखिल किए। इस वार्ड से छोटा लाम्बा के रामगोपाल ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से पूर्व में भी आवेदन किया था।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र संख्या 24 से मालियों की बाड़ी किशनगढ की ज्योति ने निर्दलीय, कल्याणीपुरा के जगदीश चौधरी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से, डीडवाडा के हनुमान ने भारतीय जनता पार्टी से तथा देवपुरी के दौलत सिंह ने भाजपा से, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 25 से तिलोनिया के राजेन्द्र सिंह (भादू) ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से, नया गांव के गणेश ने भाजपा से, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 26 से भीलावट की गीता देवी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से, नोसल की सुमन कंवर ने भाजपा से तथा सिनोदिया की लाली ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 27 से मानपुरा की गोरली उर्फ गोरा देवी ने भाजपा से, रूपनगढ की संतरा चौधरी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से तथा धायलों की ढाणी रघुनाथपुरा की कमलेश देवी ने भारतीय जनता पार्टी से, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 28 से चाचियावास की गीता देवी ने भाजपा से, बबायचा की कम्मो बानो ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 29 से भूडोल की मेघना ने भाजपा से, घूघरा की किरण रायपुरिया (दो आवेदन) ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 30 से मदारपुरा नई बस्ती के श्रवण सिंह ने भाजपा से, नौलखा के राजेन्द्र सिंह रावत ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से तथा कानाखेडी के लक्ष्मण सिंह ने निर्दलीय, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 31 से रामपुरा के शिवराज भील ने बीजेपी से, रामसर के पीरूलाल ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 32 से सोमलपुर के शरीफ मोहम्मद खान ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से, शरीफ मोहम्मद खान ने निर्दलीय, माकडवाली के ओम प्रकाश ने बीजेपी से, घूघरा के लाल ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से, सोमलपुर के सलीमुद्दीन चीता ने निर्दलीय तथा नारेली के मोतीलाल ने निर्दलीय के रूप नामांकन प्रस्तुत किया। निर्वाचन क्षेत्र संख्या 32 से नारेली के मोतीलाल ने कांग्रेस से, सोमलपुर के इरफान खान ने पूर्व में ही अपना नाम निर्देशन पत्र भर दिया था।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक से कृष्ण कुमार दाधीच ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, महेन्द्र सिंह ने बीजेपी, ओमप्रकाश ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, कृष्ण कुमार दाधीच ने निर्दलीय, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 2 से सुरेश आबड ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, शुभम वैष्णव ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, उगमचंद ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, पुखराज पहाडिया ने भाजपा, महादेव चौधरी ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 3 से, सुरेश आबड ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, दिलीप ने बीजेपी, राजेश ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, गजेन्द्र कुमार सैन ने निर्दलीय, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 4 से परमेश्वरी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, लाली ने भाजपा, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 5 से पांची ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, रेखा ने बीजेपी, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 6 से चूकी ने भाजपा, अमृता सिंह ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 7 से राजेन्द्र प्रसाद बागडी ने भाजपा, चौथमल ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 8 से मोहनी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, रूकमा देवी ने भाजपा, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 9 से कैलाश चन्द ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, कैलाश चन्द्र तडदिया ने भाजपा, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 से साबरा बानो ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, जनता ने भाजपा, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 से हीरालाल ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, दिनेश कुमार टांक ने भाजपा, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 12 से थैली ने भाजपा, काली देवी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, रूकमा ने भाजपा, धन्नी देवी बैरवा ने बहुजन समाज पार्टी, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 13 से संजु देवी ने भाजपा, कंचन ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, रसाल देवी ने भाजपा, रशाल देवी ने निर्दलीय, शीला ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 14 से सुशील कंवर ने भाजपा, मिश्री ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, यासमीन ने निर्दलीय, पूजा बैरवा ने बहुजन समाज पार्टी, मथरा देवी ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 15 से कांता देवी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, प्रियंका कुमारी ने भाजपा, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 16 से मंजू देवी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, मीरा कंवर ने भाजपा, परमेश्वरी बैरवा ने बहुजन समाज पार्टी से नामांकन भरा।