Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
panchsheel housing board colony vikas samiti ajmer delegation meets Residential engineer of housing board-अजमेर : पंचशील कॉलोनी में व्याप्त समस्याओं के निराकरण की मांग - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : पंचशील कॉलोनी में व्याप्त समस्याओं के निराकरण की मांग

अजमेर : पंचशील कॉलोनी में व्याप्त समस्याओं के निराकरण की मांग

0
अजमेर : पंचशील कॉलोनी में व्याप्त समस्याओं के निराकरण की मांग
panchsheel housing board colony vikas samiti ajmer delegation meets Residential engineer of housing board
panchsheel housing board colony vikas samiti ajmer delegation meets Residential engineer of housing board
panchsheel housing board colony vikas samiti ajmer delegation meets Residential engineer of housing board

अजमेर। पंचशील हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी विकास समिति के शिष्टमंडल ने गुरुवार को आवासीय अभियंता कार्यालय में आवासीय अभियंता से मुलाकात की तथा उन्हें कॉलोनी की समस्याओं के बारे में जानकारी दी।

शिष्टमंडल ने बताया गया कि पंचशील कॉलोनी में सफाई की व्यवस्था ठप है। सफाई के लिए कॉलोनी में तुरंत पर्याप्त सफाई कर्मचारी लगाए जाएं। सफाई कर्मचारियों के कार्य का प्रमाणीकरण विकास समिति के माध्यम से हो तभी भुगतान किया जाए।

इससे कॉलोनी में सफाई का कार्य संतोषजनक हो सकेगा। आवासीय अभियंता द्वारा आश्वासन दिया गया की शीघ्र ही मुख्यालय जयपुर से स्वीकृति लेकर सफाई के लिए नया ठेका किया जाएगा और विकास समिति के द्वारा सफाई के कार्य का प्रमाणीकरण करवाया जाएगा।

इसी प्रकार कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट के नियमित मेंटेनेंस करने के लिए कहा गया वर्तमान में कार्यरत ठेकेदार के द्वारा स्ट्रीट लाइट का नियमित मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा है। आवासीय अभियंता से आग्रह किया गया है कि आवासन मंडल स्ट्रीट लाइट के मेंटेनेंस का भुगतान भी विकास समिति के प्रमाणीकरण पर ही किया जाए।

कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट शिकायत के लिए अलग से एक रजिस्टर रखा जाए। पंचशील स्थित सामुदायिक भवन की तुरंत रिपेयर कराई जाए। सामुदायिक भवन की छत में जगह-जगह से क्रैक आ रहे हैं और भवन कई जगह से टपक रहा है ऐसे में कभी भी कोई हादसा हो सकता है।

उनको बताया गया कि वैशाली नगर स्थित नगर निगम का सामुदायिक भवन इसी प्रकार से मेंटेनेंस की अनदेखी के कारण गिर चुका है जिसमें जान माल की हानि हो चुकी है, कहीं ऐसा ना हो कि पंचशील में भी इस प्रकार का कोई हादसा हो। अतः इसे जल्दी से जल्दी रिपेयर करवाया जाए।

शिष्टमंडल मैं अजय वाजपेयी, महासचिव सुशांत शर्मा, उपाध्यक्ष नानक चंद, एवं कोषाध्यक्ष मयंक सक्सेना, वीएस जैमन, दलीप राम चौधरी, नरेश माथुर, कमल मोतियानी, जितेंद्र सिंह राठौड़, डीपी सिंह, सुकांत मुखर्जी एवं एसडी शुक्ला आदि मौजूद थे।