अजमेर। पंचशील हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी विकास समिति के कार्यकारिणी सदस्यों एवं प्रबंधकारिणी के चुनाव शनिवार को गहमागहमी भरे माहौल में पंचशील स्थित सामुदायिक भवन में संपन्न हुए।
निर्वाचन अधिकारी मुकेश शर्मा एवं नरेंद्र माथुर ने बताया कि कॉलोनी के सेक्टर एक व छह के अतिरिक्त सभी में प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। दो सेक्टर में मतदान के जरिए फैसला हुआ। नए चुने गए पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का उपस्थित लोगों ने स्वागत किया।
अध्यक्ष पद पर अजय वाजपेयी, महासचिव पद पर सुशांत शर्मा, उपाध्यक्ष नानक चंद, कोषाध्यक्ष -मयंक सक्सेना, संयुक्त सचिव -दिलीप चौधरी,सांस्कृतिक सचिव -विवेक पारीक निर्वाचित घोषित किए गए। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में विनय माथुर, आनंद वैद्य, शैलेश सक्सैना, नरेश माथुर, सुकांत मुखर्जी, तेजभान शर्मा, एसडी शुक्ला, डीपी सिंह,कमल मोतियानी, जितेंद्र सिंह राठौड़, वीएस जैमन, झम्मन लाल सैनी निर्वाचित हुए। सभा अध्यक्ष के रूप में नारायण प्रसाद माथुर निर्विरोध चुना गया।