Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Panic buttons in mobile phones - मोबाइल फोन में पैनिक बटन लगाने की तैयारी - Sabguru News
होम Delhi मोबाइल फोन में पैनिक बटन लगाने की तैयारी

मोबाइल फोन में पैनिक बटन लगाने की तैयारी

0
मोबाइल फोन में पैनिक बटन लगाने की तैयारी
Panic buttons in mobile phones
Panic buttons in mobile phones
Panic buttons in mobile phones

नयी दिल्ली । केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय देशभर में आपात स्थिति में महिलाओं की मदद करने के लिये मोबाइल फोन सेट में ‘पैनिक बटन’ लगवाने की तैयारी में है।

मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रोें के अनुसार मोबाइल फोन सेट में पैनिक बटन को प्रायोगिक तौर पर लागू किया गया था। इस दौरान इसके अपेक्षित परिणाम सामने अायें हैं। यह प्रयोग उत्तर प्रदेश के 47 जिलों में किया गया था। इनमें ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल थे। प्रयोग के सफल रहने के बाद मंत्रालय इसे राष्ट्रीय स्तर पर लागू कराने की तैयारी में जुट गया है।

मोबाइल फोन सेट में पैनिक बटन का इस्तेमाल कर कोई भी महिला आपात स्थिति में निकटतम पुलिस वैन (पीसीआर), परिजनों, मित्रों और पंजीकृत तीन कार्यकर्ताओं को सूचित कर सकती है। इसके लिये संबंधित महिला एक ही बटन दबाकर सूचना दे सकती है। इससे महिला की भौगोलिक स्थिति की सूचना मोबाइल फोन सेट से जुड़े तंत्र को मिल जाएगी। यह सूचना एसएमएस के जरिए जाएगी। पीड़ित महिला को कम से कम दो मिनट, अधिकतम 26 मिनट और औसतन आठ मिनट में मदद मिल जाएगी।

सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय सभी मोबाइल फोन सेट में पैनिक बटन लगवाने की तैयारी में हैं और इसके लिये जल्दी ही गृह मंत्रालय से बात की जाएगी। इससे महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।