Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोटा के महावीर नगर विस्तार योजना में तेंदुआ आने से दहशत - Sabguru News
होम Breaking कोटा के महावीर नगर विस्तार योजना में तेंदुआ आने से दहशत

कोटा के महावीर नगर विस्तार योजना में तेंदुआ आने से दहशत

0
कोटा के महावीर नगर विस्तार योजना में तेंदुआ आने से दहशत

कोटा। राजस्थान में कोटा के सघन आबादी क्षेत्र महावीर नगर विस्तार योजना में आज तड़के एक तेंदुए के आ जाने से दहशत फ़ैल गई।

इस तेंदुए ने अलग-अलग स्थानों पर चार लोगों को जख्मी कर दिया, जिनका इलाज किया जा रहा है। बाद में मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज को तेंदुए को बेहोश किया और उसे कोटा में अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में ले जाया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे महावीर नगर विस्तार योजना के आबादी क्षैत्र में एक तेंदुआ घूमते हुए देखा गया था। सबसे पहले यह इस इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ही मयंक मीणा के घर में घुस गया और उनके मकान की छत पर चढ़ गया। बाद में वहां से वह से पास ही में रहने वाले रामविलास के घर में घुसकर छत पर पहुंच गया।

करीब सात बजे वह जब वे वापस लौटे और पक्षियों को चुगा डालने के लिए अपने मकान की छत पर गए तो वहां तेंदुआ दिखाई दिया जिसने उन पर हमला कर घायल कर दिया और वहां से भाग निकला। इसके बाद यह एक अन्य व्यक्ति हरी शंकर के मकान की छत पर चढ़ गया। उसके कारण छत पर हुई आवाज सुनने के बाद हरि शंकर यह समझ कर कि बंदर आ गए हैं, छत पर गए तो यह तेंदुआ दिखाई दिया और उसने इन पर भी हमला कर दिया।

वहां से भागकर यह तेंदुआ नजदीकी रहने वाले गिरजा शंकर महावर के घर में घुस गया और रसोई घर में जाकर छुप कर बैठ गया। इस तेंदुए को देखकर गिरजा शंकर और उनकी पत्नी उषा दहशत में आ गए और डर के मार खुद को एक कमरे में घुसकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।

सूचना मिलने पर कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से विधायक संदीप शर्मा सहित कुछ राजनेता मौके पर पहुंचे और उन्होंने महावीर नगर विस्तार क्षेत्र में तेंदुए के बारे में वन विभाग को सूचना दी। सूचना के बाद वन विभाग की टीम ट्रेंकुलाइजर गन लेकर मौके पर पहुंची और जिस घर में तेंदुआ घुसा हुआ था, वहां उसे दोपहर में करीब 12 बजे ट्रेंकुलाइज किया और अपने साथ अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में ले गए।