Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Panki Dham railway station get full recognition on December 24 - पनकी धाम रेलवे स्टेशन को 24 दिसंबर को मिलेगी पूर्ण मान्यता - Sabguru News
होम UP Kanpur पनकी धाम रेलवे स्टेशन को 24 दिसंबर को मिलेगी पूर्ण मान्यता

पनकी धाम रेलवे स्टेशन को 24 दिसंबर को मिलेगी पूर्ण मान्यता

0
पनकी धाम रेलवे स्टेशन को 24 दिसंबर को मिलेगी पूर्ण मान्यता
Panki Dham railway station get full recognition on December 24
Panki Dham railway station get full recognition on December 24
Panki Dham railway station get full recognition on December 24

कानपुर । अति व्यस्त दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर स्थित उत्तर प्रदेश में कानपुर का पनकी रेलवे स्टेशन 24 दिसम्बर से ‘पनकी धाम’ के नाम से जाना जायेगा।

कानपुर सेंट्रल स्टेशन के उत्तरी छोर से करीब सात किमी की दूरी पर स्थित पनकी रेलवे स्टेशन के नाम परिवर्तन की घोषणा पहले ही कर दी गयी थी हालांकि इस संबंध में औपचारिकतायें पूरी नहीं हो सकी थी। पिछले एक महीने से रेलवे द्वारा जारी टिकट में पनकी धाम लिखकर आने लगा था लेकिन नाम परिवर्तन विधिवत रूप से नहीं हुआ था।

रेलवे के अधिकृत सूत्रों ने शनिवार को बताया कि नाम परिवर्तन समारोह की तिथि 24 दिसंबर तय की गयी है जब रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा यहां आयोजित एक समारोह में पनकी धाम रेलवे स्टेशन की औपचारिक घोषणा करेंगे। समारोह में सांसद देवेंद्र सिंह भोले,महापौर प्रमिला पांडेय सहित सभी गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।