चित्तौडगढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ शहर कोतवाली में रविवार सुबह पैंथर घुसने से दहशत फैल गई। प्राप्त जानकारी अनुसार सुबह दस बजे पैंथर को कलक्ट्रेट के समीप की मीरानगर आवासीय कालोनी के एक मकान में देखा गया और वह वहां से भागकर मीरा मार्केट एवं पशु चिकित्सालय होते हुए आठ फुट ऊंची दीवार फांद कर शहर कोतवाली में घुस गया।
कोतवाली में घुसते देख पुलिस कर्मी दहशत में आ गए। परिसर में जिस जगह झाड़ियों में पैंथर छुपा उस क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया गया एवं वन विभाग को सूचना दी गई।
वन विभाग की टीम पैंथर को पकड़ने का प्रयास कर रही हैं। पैंथर घुस आने की खबर फैलने से मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई जिसे नियंत्रित करने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।