Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
खून से सबंधित रोगों को खत्म करते है पपीते के बीज - Sabguru News
होम Health Beauty And Health Tips खून से सबंधित रोगों को खत्म करते है पपीते के बीज

खून से सबंधित रोगों को खत्म करते है पपीते के बीज

0
खून से सबंधित रोगों को खत्म करते है पपीते  के बीज
Papaya seeds eliminate blood related diseases
Papaya seeds eliminate blood related diseases
Papaya seeds eliminate blood related diseases

पपीता बहुत ही स्वादिस्ट होता है, साथ ही यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभकारी होता है। ज्यादातर क्या है कि लोग पपीता के बीज यूँ ही फेंक देते है। लेकिन आज के इस आर्टिकल में आप पपीता के बीजों से होने वाले चमत्कारिक लाभ जानेंगे। आपके शरीर मे विटामिन और आयन की कमी के कारण होने वाले रोगों को भी दूर करने के लिए भी पपीते का सेवन करना चाहिए, खून से सबंधित रोगों को को खत्म करने के लिए आपको पपीता का उपयोग अधिक करना चाहिए। अगर आपके शरीर मे कहीं सूजन है तो आप पपीता के बीजों को किसी पत्थर पर रगड़ कर उसके अंदर शहद शहद मिला दे फिर इस बने मिश्रण को अपने सुजन वाले स्थान पर लगा दें ऐसा करने से आपका सूजन मात्र एक घंटे में ही ठीक हो जाएगा। इसके बीजों में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी खत्म करने वाले तत्व भी मौजूद होते है।

मिट्टी के तवे पर बनी रोटी खाने से मिलतें है कई लाभ

वर्कआउट से पहले कॉफी पिने से होते है कई फायदें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो