अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के बहरोड थाने से फरार पांच लाख का इनामी कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर की गिरफ्तारी के बाद आज उसे दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया जबकि उसकी महिला मित्र को सात दिन पुलिस हिरासत में भेजा गया हैं।
गुर्जर को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बहरोड के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां उसे दो दिन न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। जेल में उसकी शिनाख्त परेड कराई जायेगी। उसे महाराष्ट्र के कोल्हापुर से उसके महिला मित्र के घर से गिरफ्तार करने के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तड़के बहरोड लाया गया जहां उसका सरकारी अस्पताल में मेडिकल मुआयना कराया गया। इस मामले में पपला की महिला मित्र जियाउससहर सिगलीगर को भी गिरफ्तार कर बहरोड़ लाया गया।
विशिष्ट लोक अभियोजक जितेंद्र शर्मा ने बताया कि शिनाख्त परेड के बाद पपला गुर्जर को अदालत में पेश किया जाएगा और पूछताछ के लिए उसे पुलिस रिमांड पर मांगा जाएगा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और इस कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी सिद्धांत शर्मा ने बताया कि यह राजस्थान पुलिस के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है देश के हर कोने में मुखबिर तैनात कर इसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए गए और करीब सोलह महीनों में इसे पकड़ लिया गया।
उल्लेखनीय है कि पपला गुर्जर को पांच सितंबर 2019 की रात बहरोड़ हाईवे से करीब 32 लाख रुपए के साथ पकड़ा गया था और उसके अगले दिन छह सितंबर की सुबह उसके साथियों के थाने पर हमला कर देने से वह फरार हो गया था।