Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Papua New Guinea me mrne walo ki shyankhya 100 se upr
होम World मरने वालों की संख्या 100 से अधिक पापुआ न्यू गिनी में भूकंप से

मरने वालों की संख्या 100 से अधिक पापुआ न्यू गिनी में भूकंप से

0
मरने वालों की संख्या 100 से अधिक पापुआ न्यू गिनी में भूकंप से
More than 100 people died in an earthquake in Papua New Guinea
More than 100 people died in an earthquake in Papua New Guinea
More than 100 people died in an earthquake in Papua New Guinea

SABGURU NEWS | मेलबोर्न प्रशांत महासागर में स्थित देश पापुआ न्यू गिनी(पीएनजी) के सुदूर पर्वतीय क्षेत्र में पिछले सप्ताह आये भूकंप के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 100 से ऊपर पहुंच गयी है।

पीएनजी के प्रधानमंत्री पीटर ओ नील ने बुधवार को आये 6.7 तीव्रता वाले भूकंप के बाद प्रभावित इलाकों का दौरा किया।
श्री ओ नील ने हेला प्रांत की राजधानी तारी में कहा कि इस भूकंप के कारण हुये नुकसान और तबाही से उबरने में कई वर्ष लग जायेंगे।

देश में 26 फरवरी को आये 7.5 तीव्रता के भूकंप के बाद सड़कें अवरूद्ध होने, बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण बचाव कर्मी मौके पर नहीं पहुंच पा रहे हैं जिससे राहत कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है।

इस लड़के को मार मार के किया अधमरा कमज़ोर दिल वाले न देखे यह वीडियो

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने भूकंप प्रभावित सुदूर क्षेत्रोंं में लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने के लिये और अधिक हेलिकॉप्टरों और हवाई जहाजों को भेजा है।भूकंप के कारण हुए भूस्खलन से अवरुद्ध सड़कों, फटी हवाई पट्टियां और क्षतिग्रस्त दूरसंचार लिंक से अधिकारियों द्वारा मौतों के आकलन और 150,000 से अधिक जरुरत मंद लोगों तक आवश्यक सामानों की आपूर्ति के काम बाधित हैं।

वन नाइट स्टैंड मूवी का रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो आया सामने