ब्यूनस आयर्स। पराग्वे के सैन पेड्रो जेल में हुए दंगे में कम से कम 10 कैदियों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।
स्थानीय मीडिया ने रविवार को बताया कि इनमें से पांच कैदियों की मौत दंगे में सिर काट देने से हुई। अभियोजकों ने बताया कि चार कैदियों की मौत जलने से हुई और एक अन्य मौत की अस्पताल ले जाने के बाद हुई।
गृह मंत्री जुआन विल्लमायोर ने बताया कि सैन पेड्रो जेल में दो आपराधिक संगठनों के बीच हिंसा रविवार दोपहर में शुरू हुई और करीब तीन घंटाें तक जारी रही। उन्होंने बताया कि मारे गये सभी कैदी मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले समूह से संबंधित थे।
दंगे में मारे गए 10 कैदियों में से नौ रोटेला आपराधिक समूह के सदस्य थे। दंगे की शुरुआत रोटेला के सदस्यों और ब्राजील के आपराधिक समूह प्राइमर कोमांडो दा कैपिटल के बीच संघर्ष के रूप में हुई थी।