कल्यानी। पश्चिम बंगाल में प्रथम वर्ष के पैरामैडिक छात्र कौशिक आचार्य को यहां आईटीआई मोरे ग्राउंड पर क्रिकेट खेलना महंगा पड़ गया और सिर पर बल्ला लगने से उनकी मौत हो गई।
क्रिकेट के अभ्यास सत्र के दौरान रविवार को यह हादसा हुआ जब कौशिक विकेट के पीछे खड़े हुए थे। उनकी टीम के ही संदीप मिश्रा जब गेंद को हिट करने का प्रयास कर रहे थे तभी विकेटकीपिंग कर रहे कौशिक के सिर पर तेजी से बल्ला जा लगा। वह उसी समय जमीन पर गिर गए जिसके बाद उन्हें जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मुर्शीदाबाद के खारग्राम के रहने वाले 21 वर्षीय कौशिक के परिवार ने इस मामले की जांच की मांग की है। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि उनके सिर पर बल्ले का पिछला हिस्सा काफी तेज़ी से लगा था।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आस्ट्रेलिया के फिलीप ह्यूज की मौत सिर पर मैच के दौरान गेंद लगने से हुई थी जिसके बाद हर स्तर पर क्रिकेट में सावधानी बरतने अौर विकेटकीपरों के भी हेलमेट पहनकर खेलने का नियम सख्ती से लागू है।