झज्जर। हरियाणा में झज्जर जिले के तलाव गांव में सोमवार को घरेलू कलह से तंग आकर बेटा-बेटी को सल्फास खिलाने के बाद माता-पिता ने भी जहर खा लिया जिसमें चारों की मौत हो गई।
गंभीर हालत में चारों को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई, रोहतक रेफर कर दिया। जहां चारों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।
आज यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर सल्फास के छह पैकेट मिले हैं। इनमें से चार खाली थे। गांव के दीपक (32) के परिवार में तीन-चार दिन से किसी बात पर कलह चल रही थी और इसी के चलते वह घर से परिवार के साथ निकल आया। कुछ दूर पर ही रेलवे अंडरपास के करीब पत्नी निशा (30) पुत्री बेबी (15) पुत्र अनुज (12) को सल्फास खिला दिया। इसके बाद दीपक ने खुद भी जहर खा लिया।
मामले की असली वजह क्या रही, इस बात का खुलासा तो नहीं हो पाया है, लेकिन प्राथमिक तौर पर आर्थिक तंगी घटना की वजह मानी जा रही है। जानकारी अनुसार दीपक पिछले काफी समय से आर्थिक तंगी से परेशान था। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।
बताया जाता है कि दीपक अपनी पत्नी व दोनों बच्चों के साथ झज्जर की ओर निकला। गांव तलाब व झज्जर शहर के बीच रास्ते ही कोल्ड ड्रिंक्स में जहरीला पदार्थ मिलाकर पी लिया।
जिसके चलते उनकी हालत बिगड़ने लगी और बाद में उन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया गया। जहां चारों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।