अजमेर। राजस्थान के अजमेर में निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों से फीस वसूली का मुद्दा एक बार फिर गर्मा गया है और आज अभिभावकों ने इसे लेकर एक स्कूल के आगे प्रदर्शन किया।
अजमेर की प्रसिद्ध मिशनरी स्कूल सेंट एंसलम सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर अभिभावकों ने प्रदर्शन किया और वैश्विक महामारी कोरोना काल की फीस वसूली के दबाव पर विरोध दर्ज कराया।
अभिभावक विनित कुमार ने बताया कि स्कूल प्रबंधन की ओर से फीस जमा कराने के मोबाइल संदेश भेजे जा रहे है। फीस जमा न कराने की स्थिति में अर्द्ध वार्षिक परीक्षा परिणाम रोकने की धमकी दी जा रही है। आनलाईन कक्षाएं भी बंद हैं।
उन्होंने बताया कि स्कूल उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद फीस वसूलने की चेष्टा कर रहा है जिसके विरोध में अभिभावक स्कूल पहुंचे लेकिन प्राचार्य नहीं मिले। अभिभावकों ने अजमेर नगर निगम चुनावों में सभी राजनीतिक दलों से फीस के मुद्दे को चुनाव घोषणा पत्र में शामिल करने की भी मांग की है।