Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मोदी का ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम अब 20 जनवरी को - Sabguru News
होम Delhi मोदी का ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम अब 20 जनवरी को

मोदी का ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम अब 20 जनवरी को

0
मोदी का ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम अब 20 जनवरी को

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘परीक्षा पर चर्चा 2020’ कार्यक्रम अब 20 जनवरी को होगा। लोहड़ी, मकर संक्रांति, ओणम, पोंगल आदि त्यौहार को देखते हुए मोदी के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इससे पहले यह कार्यक्रम 16 जनवरी को होना था।

इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों में बहुत उत्साह देखा जा रहा है। वे न केवल इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उत्साहित हैं बल्कि प्रधानमंत्री से बहुमूल्य सुझाव प्राप्त करने के लिए और यह सुनिश्चित करने के लिए उत्सुक हैं कि छात्र शांत वातावरण में कैसे परीक्षा दें।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्कूल के छात्रों के साथ “परीक्षा पे चर्चा 2020’ के प्रधानमंत्री के सहभागिता कार्यक्रम के तीसरे संस्करण के लिए कक्षा नौवीं से बाहरवीं के छात्रों के लिए ‘लघु निबंध’ प्रतियोगिता शुरू की है।

प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियों को दो दिसंबर से 23 दिसंबर 2019 तक डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटमाईजीओवीडॉटआईएन के माध्यम से ऑनलाइन आमंत्रित किया गया था। छात्रों को इस आयोजन के लिए अपने प्रश्न ऑनलाइन भेजने के लिए आमंत्रित किया गया है।

जिन छात्रों की प्रविष्टियाँ उनके ऑनलाइन प्रतिक्रियाओं के आधार पर सर्वश्रेष्ठ आंकी जाएगी। उन्हें दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।