अजमेर। अजमेर सूचना केन्द्र में शुक्रवार को चूरिया मूरिया शिक्षा पर्यावरण एवं स्वास्थ्य सेवा संस्था के सहयोग से पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए।
चूरिया मूरिया शिक्षा पर्यावरण एवं स्वास्थ्य सेवा संस्था की सचिव हेमलता अगनानी ने बताया कि गर्मी के दौरान पक्षियों का जीवन एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर परिंडे बांधे जा रहे हैं।
इस क्रम में शुक्रवार को सूचना केन्द्र परिसर में सूचना एवं जन संपर्क विभाग के उप निदेशक महेशचंद्र शर्मा के द्वारा परिंडे बांधकर उनमेंं पानी डाला गया। इस अवसर पर सहायक जन सम्पर्क अधिकारी संतोष प्रजापति, ऑपरेटर लक्ष्मण पोपटानी, कनिष्ठ सहायक रामकिशोर, रमेश अगनानी उपस्थित थे।
सूचना केन्द्र के पाठक भरत सिंह, असफाक खान, श्याम सिंह रावत, नरेन्द्र मेहरा, बाबूलाल, जगदीश प्रसाद एवं प्रदीप खोजा ने परिंडो में नियमित पानी डालने का संकल्प लिया।