Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लबरेज रहा संस्कार भारती अजयमेरु का परिवार मेला - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लबरेज रहा संस्कार भारती अजयमेरु का परिवार मेला

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लबरेज रहा संस्कार भारती अजयमेरु का परिवार मेला

0
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लबरेज रहा संस्कार भारती अजयमेरु का परिवार मेला

अजमेर। संस्कार भारती अजयमेरु का परिवार मेला कोटडा रोड स्थित श्री रामदेव मंदिर परिसर में आयोजित किया गया।

साध्यति संस्कार भारती, भारते नवजीवनम धेय गीत के साथ शुरू हुए इस मेले के दौरान साहित्यकार एवं संस्था उपाध्यक्ष राजेश भटनागर की पुस्तक अपना अपना सुख पर डॉ विनीता जैन तथा डॉ सुरेश बबलानी की पुस्तक स्वराज्य से सिंधु में स्वतंत्रता आंदोलन में सिंध का योगदान पर सोनू सिंगल ने विस्तार से समीक्षा प्रस्तुत करते हुए साहित्य का समाज में योगदान पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर अजमेर के लोकनृत्य कलाकार अशोक कुमार शर्मा, आरती टांक, नम्रता, ममता ने चालो चालो रुणिजे चालो, बरस बरस म्हारा इन्द्रराजा, केसरिया बालम आओ नी पधारो… पर शानदार नृत्यों की प्रस्तुतियां देकर मंत्र मुग्ध कर दिया।

सांध्य वेला में जैसे ही शशि शर्मा भजन मंडली ग्रुप ने स्वर लहरी छेड़ी वैसे ही उपस्थित गणमान्यजन भक्तिरस में गोते लगाने लगे। कार्यक्रम का संचालन सचिव कृष्ण गोपाल पाराशर ने किया। कार्यक्रम संयोजक एवं प्रचार प्रमुख महेंद्र जैन मित्तल ने विचार व्यक्त कर संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

अंत में पौषबड़ा, अन्नकूट प्रसादी सहभोज का सभी ने आनंद लिया। संस्कार भारती के प्रमुख सुरेश बबलानी ने मंदिर समिति के संरक्षक चांद करण अग्रवाल, सोहन सिंह रावत का आभार प्रकट किया। लोक नृत्य के सभी कलाकारों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर विधायक वासुदेव देवनानी, सुभाष काबरा, लायंस क्लब अजमेर उमंग से लायन संदीप दोषी, प्रकाश गोयल, योगेश अग्रवाल, अशोक टाक, नरेश ऐरन, सौरभ गुप्ता, राजकुमार गर्ग, संस्कार भारती के क्षेत्र प्रमुख डॉ सुरेश बबलानी, नंदलाल शर्मा, एके रैना, योगबाला वैष्णव, डॉ रजनीश चारण, सुमन वैष्णव, डॉ तिलक राज, बनवारी लाल शर्मा, विजया शर्मा, धनपत शर्मा, प्रभा गुप्ता, पुष्पा क्षेत्रपाल, रंजना शर्मा, रैना शर्मा, रेखा शर्मा, बाबूलाल टाक, सहित अनेक गणमान्य भी उपस्थित थे।