मैक्सिको सिटी। दक्षिण अमरीकी देश वेनेजुएला में छह दिसंबर को संसदीय चुनाव आयोजित किए जाएंगे। वेनेजुएला की राष्ट्रीय चुनाव परिषद की अध्यक्ष इंदिरा अल्फोंजो इजागुएरे ने गुरुवार को टेलीविजन पर अपने संबोधन में यह जानकारी दी।
इंदिरा ने कहा कि संसदीय चुनाव के लिए छह दिसंबर 2020 को मतदान होगा। वेनेजुएला में पिछली बार 2015 में संसदीय चुनाव हुए थे। मौजूदा संसद का कार्यकाल दिसंबर 2020 में समाप्त हो रहा है।
हालांकि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने पिछले वर्ष ही संसदीय चुनाव कराने का सुझाव दिया था जिसका विपक्षी नेता जुआन गुआइदो ने कड़ा विरोध किया था। इसके कारण वेनेजुएला में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन भी हुए थे।
गौरतलब है कि वेनेजुएला पिछले करीब एक वर्ष से भी अधिक समय से राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है। इसके कारण उसके अमरीका समेत कई अन्य देशों से संबंध काफी खराब हो गए हैं। इसी बीच, राष्ट्रपति मादुरो ने मंगलवार को राजधानी काराकस स्थित यूरोपीय संघ के मिशन की प्रमुख इसाबेल ब्रिलहांटे पेड्रोसा को 72 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया है।