नई दिल्ली। कारोबार एवं उपभोक्ताओं की सकारात्मक धारणा की बदौलत इस वर्ष नवंबर में घरेलू बाजार में यात्री कारों की बिक्री पिछले वर्ष की समान अवधि के 100906 इकाई के मुकाबले 28.97 प्रतिशत बढ़कर 130142 इकाई पर पहुंच गई।
ऑटोमोबाइल कंपनियों के संगठन सियाम के मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2022 में घरेलू बाजार में 130142 यात्री कारों की बिक्री हुई, जो नवंबर 2021 में बेची गई 100906 कारों से 28.97 प्रतिशत अधिक है। आलोच्य अवधि में यात्री कारों का निर्यात 29914 इकाई से 25.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 37599 इकाई पर पहुंच गई।
इस दौरान यूटिलिटीज वाहनों की बिक्री भी 1,05,091 इकाई के मुकाबले 32.05 प्रतिशत बढ़कर 1,38,780 इकाई पर पहुंच गई। वहीं, वैन की बिक्री 9,629 से घटकर 7,309 इकाई पर आ गई। इस तरह आलोच्य अवधि में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की कुल बिक्री में 28.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 2,15,626 से बढ़कर 2,76,231 इकाई पर पहुंच गई। इस अवधि में यात्री वाहनों का कुल निर्यात 44,265 से बढ़कर 53,959 इकाई हो गया।
सियाम के अनुसार तिपहिया वाहनों की कुल बिक्री में दुगुना इजाफा हुआ और यह 22,551 से बढ़कर 45,664 इकाई पर पहुंच गया। हालांकि इन वाहनों के कुल निर्यात में 27.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह 42,431 से घटकर 30,889 इकाई पर आ गया।
इस दौरान दुपहिया वाहनों की कुल बिक्री में 16.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 10,61,493 से बढ़कर 12,36,190 इकाई हो गई। वहीं, इन वाहनों का कुल निर्यात 3,56,659 के मुकाबले 19.5 प्रतिशत कम होकर 2,87,037 इकाई पर आ गया। इस अवधि में स्कूटरों की बिक्री 3,18,986 से बढ़कर 4,12,832, मोटरसाइकिल की 6,99,949 से बढ़कर 7,88,893 जबकि मोपेड की बिक्री 42,558 से घटकर 34,465 इकाई रह गई।
आलोच्य अवधि में स्कूटरों का निर्यात 24,481 से बढ़कर 25,459, मोपेड का 186 से बढ़कर 492 जबकि मोटरसाइकिल का निर्यात 3,31,992 से कम होकर 2,61,086 इकाई रह गया। इस तरह सभी वाहनों की घरेलू बाजार में कुल बिक्री 12,99,716 के मुकाबले 19.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 15,58,145 इकाई पर पहुंच गई। हालांकि सभी वाहनों के कुल निर्यात में 16.15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह 4,43,649 से घटकर 3,72,017 इकाई रह गया।
सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में नवंबर 2022 के महीने में बेहतर बिक्री में सकारात्मक उपभोक्ता और व्यावसायिक भावना परिलक्षित हुई है। इसी तरह सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि यात्री वाहनों ने वित्त वर्ष 2022-23 में नवंबर तक सबसे अधिक बिक्री दर्ज की जबकि तिपहिया वाहनों की बिक्री अभी भी 2010-11 के स्तर से और दुपहिया वाहनों की बिक्री 2016-17 के स्तर से कम हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि ब्याज की ऊंची दरें और लंबी अवधि के बीमा प्रीमियम में बढ़ोतरी उपभोक्ताओं के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।