नयी दिल्ली । आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने वाले विधेयक के मंगलवार को लोकसभा में पारित होने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के इतिहास में एेतिहासिक क्षण बताया।
मोदी ने मंगलवार को कहा कि यह विधेयक समाज के सभी वर्गों के लिए न्याय सुनिश्चित करने और इसकी दिशा तथा प्रक्रिया को गति प्रदान करने वाला है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, “लोकसभा में 124वां संविधान संशोधन विधेयक, 2019 पारित होना देश के इतिहास में ऐतिहासिक क्षण है। यह समाज के सभी वर्गों के लिए न्याय सुनिश्चित करने और इसकी दिशा तथा प्रक्रिया को गति प्रदान करेगा।”
मोदी ने कहा, “हम ‘सबका साथ सबका विकास’ के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। हम जाति और संप्रदाय के भेदभाव के बिना सभी गरीबों के जीवन में सम्मान सुनिश्चित करने और सभी को हर संभव अवसर मुहैया कराने के लिए प्रयासरत हैं।”