मेलबोर्न । तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस और जोश हेजलवुड संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पाकिस्तान के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिये आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से बाहर हो गये हैं।
कमिंस और हेजलवुड दोनों ही चोटिल हैं और पूरी तरह से फिट नहीं हैं जिसके कारण वे आगामी सीरीज़ का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। आस्ट्रेलियाई टीम अक्टूबर में टेस्ट सीरीज़ के लिये रवाना होगी लेकिन टीम में उसके दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी निलंबित कप्तान स्टीवन स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर भी मौजूद नहीं होंगे। दोनों मार्च में दक्षिण अफ्रीका दौरे में बॉल टेम्परिंग के कारण निलंंबित हैं।
कमिंस और हेजलवुड हड्डियों की चोट से जूझ रहे हैं और यूएई दौरे तक फिट नहीं हो पाएंगे। टिम पेन की अगुवाई वाली टीम को ऐसे में कई अनुभवी खिलाड़ियों के बिना ही पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज़ में उतरना होगा। आस्ट्रेलियाई टीम के फिजियो डेविड बीकले ने कहा,“ पैट और जोश दोनों को हड्डियों में चोट हैं और गेंदबाजी नही कर सकते हैं। उनकी फिटेनस टेस्ट स्तर की नहीं है।” आस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिशेल स्टार्क हालांकि फिट होकर यूएई दौरे पर टीम का हिस्सा बनेंगे।
अास्ट्रेलियाई टीम चार नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलेगी जिसका पहला मैच चार नवंबर को पर्थ में होगा जबकि भारत के साथ उसे तीन ट्वंटी 20, चार टेस्टों और तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेलनी है।