कर्ज में डूबी रुचि सोया के कर्जदाताओं के बकाया निपटान के लिए पतंजली आयुर्वेद एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। पतंजली रुचि सोया के कर्जदाताओं के बकाया का निपटान करने के लिए 3,438 करोड़ रुपए की पूंजी डालेगी।पतंजली यह पूंजी इक्विटी और ऋणपत्र के रूप में डाली जाएगी। यह बात सामने आने के बाद आज रुचि सोया के शेयर में 4.8 फीसद की तेजी देखी गई है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, रुचि सोया ने शेयर बाजार को बताया है कि पतंजलि ग्रुप की ओर से पेशकश की गई 4,350 करोड़ रुपये की राशि में से 4,235 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्जदाताओं के बकाया भुगतान के लिए होगा। कंपनी ने बताया कि इमसें सुरक्षित वित्तीय कर्जदाताओं को 4,053.19 करोड़ रुपये, असुरक्षित वित्तीय कर्जदाताओं को 40 करोड़, परिचालन कर्जदाताओं को 90 करोड़ , सांविधिक बकाया राशि का भुगतान करने के लिए 25 करोड़, कर्मचारियों के लिए 14.92 करोड़ और बैंक गारंटी के लिए 11.89 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
इसके अलावा 115 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी के पूंजीगत खर्च और कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए होगा। कर्जदाताओं की समिति ने 30 अप्रैल 2019 को रुचि सोया के अधिग्रहण के लिए पतंजलि की 4,350 करोड़ रुपए की समाधान योजना को मंजूरी दी थी। कर्जदाताओं को 60 फीसदी से ज्यादा का नुकसान हुआ है।