Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अर्थ गंगा का प्रचार करेगा पतंजलि योगपीठ - Sabguru News
होम Uttrakhand Haridwar अर्थ गंगा का प्रचार करेगा पतंजलि योगपीठ

अर्थ गंगा का प्रचार करेगा पतंजलि योगपीठ

0
अर्थ गंगा का प्रचार करेगा पतंजलि योगपीठ

हरिद्वार। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की उपस्थिति में सोमवार को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार और नमामि गंगे के बीच अर्थ गंगा के प्रचार और क्रियान्वयन के विषय पर एमओयू हुआ। शेखावत ने कहा कि हरिद्वार स्थित पतंजलि अनुसंधान संस्थान भारतीय आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान का अदभुत समन्वय है। यहां हो रहे अनुसंधान चिकित्सा के क्षेत्र को नए अविष्कार देने में सक्षम हैं।

शेखावत ने कहा कि आचार्य बालकृष्ण के सान्निध्य में यहां की प्रणाली को समीप से देख कर मैं बहुत प्रभावित हुआ। एमओयू के दौरान योग गुरु स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण भी मंच पर उपस्थित थे। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने विशेष कार्यक्रम किसान संवाद में भी सहभागिता की और अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि पतंजलि योगपीठ वैश्विक स्तर पर भारतीयता को आगे बढ़ाते हुए देश के आर्थिक-सामाजिक विकास में अनुकरणीय योगदान दे रहा है। स्वामी रामदेव जी की देशभक्ति प्रेरक है।

गंगा किनारे रन फॉर यूनिटी का शुभारंभ

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने छठ के पावन अवसर पर सूर्य देव और मां गंगा को नमन करते हुए पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के साथ हरिद्वार के चंडी घाट से रन फॉर यूनिटी 2022 का शुभारंभ किया। शेखावत ने कहा कि गंगा जी की निर्मलता और अविरलता के उद्देश्य से जुड़े अनेक आयोजनों में गंगा रन की भी अपनी लोकप्रियता है। जागरूक नागरिक इसमें बढ़-चढ़ कर भागीदारी करते हैं। शेखावत ने कहा कि छठी मैया का आशीर्वाद बना रहे।

पवित्र गंगा में शेखावत ने लगाई डूबकी

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने हर की पौड़ी हरिद्वार में पवित्र गंगा में डूबकी लगाई। उन्होंने कहा कि गंगा स्नान का भौतिक और आध्यात्मिक सुख प्राप्त किया। मां गंगा की पावन धाराओं से मिलती अनुभूति अलौकिक है।