Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
pati patni comedy jokes september month - Sabguru News
होम Humor पति कंप्यूटर पर उलझा हुआ था, पत्नी रोमांटिक मूड में….

पति कंप्यूटर पर उलझा हुआ था, पत्नी रोमांटिक मूड में….

0
पति कंप्यूटर पर उलझा हुआ था, पत्नी रोमांटिक मूड में….
pati patni comedy jokes september month
pati patni comedy jokes september month
pati patni comedy jokes september month

टेक्नोलॉजी के हिसाब से आज भी वही लौंडे कामयाब माने जाते हैं,

जिन्हे घर से बाहर ग्रेजुएशन करने वाले दौर में फ्रिज़ न होने पर,

बियर कूलर की पानी टंकी में डुबाकर ‪#चिल्ड‬ करने की टेक्नोलॉजी आती थी


लड़की – ये लो पेन ड्राइव इसमें फेसबुक डाल दो ..
.
( लडके ने हैरत भरी निगाह से लड़की को घूरा )
.
लड़की – ऐसे क्या घूर रहे हो , 2 G.B. में नहीं आएगा क्या ….?


मोहल्ले के बारे में जिस अलोकिक ज्ञान की प्राप्ति,

रविवार की दोपहरी में मोहल्ले के नाई की दूकान पर होती है,

वो अतुलनीय है


पति कंप्यूटर पर उलझा हुआ था. पत्नी रोमांटिक मूड में
थी.
पत्नी – I LOVE YOU
पति – hmmm…. कोई नई बात हो तो बताओ
पत्नी – “मै माँ बनने वाली हूँ
पति – “अच्छा … और कोई नई बात …
.
.
पत्नी (चिढ़कर) – “बच्चे के बाप तुम नहीं हो …. !


एक लड़का एक लड़की से बहुत प्यार
करता था,लेकिन डर की वजह से कुछ कह
नहीं पाता था.
एक दिन उसने निश्चय किया की उस
लड़की को मैसेज कर’I Love You’कहेगा.
उसने रात में लड़की के नंबर पर’I Love
You’लिख कर मैसेज सेंड किया और
सो गया.
कुछ देर बाद उसके मोबाईल पर मैसेज टोन
बजा.
लेकिन उसने निश्चय किया कि वह मैसेज
सुबह उठ कर नहा कर मंदिर होकर आएगा उसके बाद ही पढ़ेगा.
रात भर वह उस लड़की के सपने देखता रहा.
सुबह जल्दी उठ कर नहाया और मंदिर गया.
मंदिर से लौटकर उसने मोबाईल उठाया और मैसेज पढ़ा.
मैसेज में लिखा था :
A/C balance is insufficient.
Main bal is Rs. 0.08.
Msg can not be send.