मैडम बच्चों से – जो बच्चा मेरे सवाल का जवाब देगा
उसे मैं घर जाने दूँगी
पप्पू ने तुरंत अपना बैग खिड़की के बाहर फेंक दिया
मैडम – ये बैग किसने फेंका ?
पप्पू –
.
.
.
.
मैंने
और अब मैं घर जा रहा हूँ
टीचर बेहोश
पति पत्नी साथ लेटे थे
पति – जानू मैं तुमसे माफ़ी मांगना चाहता हूँ
पत्नी – क्यों डार्लिंग ?
पति – जब मैं तुमको प्यार करता हूँ
तो पड़ोसन के बारे में सोचता रहता हूँ
पत्नी – तुमने मुझे धोका दिया है
मैं तो जब भी पड़ोसी से प्यार करती हूँ
तो तुम्हारे बारे में ही सोचती हूँ
पति बेहोश
ज़रुरत से ज्यादा भगवान को याद मत किया करो क्योंकि…
किसी दिन भगवान ने याद कर लिया तो..??
लेने के देने पड़ जायेंगे ।
भिखारी – बेटा कुछ दे दे
संता – दे दूंगा तो मुझे क्या मिलेगा
भिखारी – बेटा तुझे स्वर्ग मिलेगा
संता – तो चलो मैं तुम्हें दिल्ली देता हूं
भिखारी – अबे दिल्ली क्या तेरी है जो मुझे दे रहा है
संता –
.
.
.
.
तो स्वर्ग तेरे बाप का है क्या
जो प्लॉट काट रहा है
आज के जमाने में सत्संग उसी संत का बढ़िया रहता है, जिसके पंडाल में गर्म पोहा, समोसा जलेबी और अदरक वाली चाय मिले।
वरना ज्ञान तो अब ऑनलाइन उपलब्ध है ।