पटियाला। पंजाब के पटियाला शहर में दो समुदायों के बीच झड़प की घटना के बाद ऐहतियातन कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट ने शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हैं।
गौरतलब है कि शिवसेना नेता हरीश सिंगला को आज की घटना के जिम्मेदार ठहराते हुए हिन्दू समाज के लोगों ने उसकी गाड़ी पर पथराव किया। यह घटना उस समय हुई जब वह काली माता मंदिर में बैठक के बाद बाहर निकले। लोगों का कहना था कि उनके कारण शहर की अमन-शांति को चोट पहुंची। इससे पहले शिवसेना ने उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया।
हिंसक झड़प, पथराव में तीन घायल
पंजाब के ऐतिहासिक शहर पटियाला में आज दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के दौरान उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी।
ज्ञातव्य है कि खालिस्तानी आतंकवादी एवं सिख फार जस्टिस संगठन के संस्थापक गुरपतवंत पन्नू की ओर से शुक्रवार को खालिस्तान स्थापना दिवस मनाने का ऐलान किया गया था और शिवसेना ने इसके विरोध में खालिस्तानी मुर्दाबाद मार्च निकालने का ऐलान किया।
शिवसेना कार्यकर्ता जब खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च निकाल रहे थे तो काली देवी मंदिर के पास सिख संगठनों तथा शिवसेना कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प हुई। इस दौरान तलवारें भी लहराई गईं और दोनों ओर से मंदिर के पास पथराव भी किया गया। स्थिति बेकाबू होते देख वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में हवाई फायर किए गए। कुछ पत्थर पुलिस कर्मियों को भी लगे। उसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। अब स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।
डीएसपी ने बताया कि शहर में ऐहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और दोनों संगठनों को प्रदर्शन तथा मार्च निकालने से रोक दिया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक (पटियाला रेंज) राकेश अगवाल ने कहा है कि हालात इस समय नियंत्रण में हैं। यह मामला अफवाह के कारण भड़का। उन्होंने लोगों से अफवाह से बचने और शांति एवं अमन-चैन बनाए रखने में मदद करने की अपील की है।
शांति, भाईचारा, सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखें: मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पटियाला में हुई हिंसक झड़प को निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए लोगों से अफवाहों से बचने तथा कानून-व्यवस्था कायम रखने के साथ-साथ प्यार, अमन-शान्ति, आपसी भाईचारा और सांप्रदायिक सदभाव की पुरानी परम्पराओं को बरकरार रखने की अपील की है।
मान ने शुक्रवार को दो समुदायों के बीच झड़प को लेकर लोगों को संकट की घड़ी में संयम बरतने और पुलिस एवं सिविल प्रशासन को पूर्ण सहयोग और साथ देने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी को भी अमन-शान्ति और सदभावना बिगाड़ने की इजाज़त नहीं दी जाएगी।
इस दौरान मान ने ट्वीट किया कि पटियाला में झड़प होने की बहुत ही दूर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है। मैंने डीजीपी से बात की और इलाके में शान्ति बहाल हो गई है। हम हालात पर बारीकी से निगाह रखे हुए हैं और राज्य में किसी को भी कोई गड़बड़ नहीं करने दी जाएगी। पंजाब की अमन-शान्ति और सदभावना सबसे अधिक महत्वपूर्ण है।
उन्होंने अपनी सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं किया जाना चाहिए जिससे हमारा शांतमय माहौल खऱाब हो, क्योंकि हम सभी पंजाब को देश का सबसे शांतमय, सदभावपूर्ण और खुशहाल राज्य बनाने के लिए वचनबद्ध हैं।