Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पटना-कोटा एक्सप्रेस टूटे पेड़ से टकराई, कई घंटे ट्रेनों का आवागमन ठप
होम Breaking पटना-कोटा एक्सप्रेस टूटे पेड़ से टकराई, कई घंटे ट्रेनों का आवागमन ठप

पटना-कोटा एक्सप्रेस टूटे पेड़ से टकराई, कई घंटे ट्रेनों का आवागमन ठप

0
पटना-कोटा एक्सप्रेस टूटे पेड़ से टकराई, कई घंटे ट्रेनों का आवागमन ठप
Patna Kota Express Derailed In Dariyabad In Barabanki
Patna Kota Express Derailed In Dariyabad In Barabanki

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बारबंकी में पटरंगा एवं दरियाबाद स्टेशन के बीच पटना-कोटा एक्सप्रेस का इंजन लाइन पर गिरे पेड़ से टकराने के कारण कई घंटे तक ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) सूत्रों ने रविवार को बताया कि पटना से कोटा जा रही ट्रेन संख्या 130़237 पटना-कोटा एक्प्रसेस कल रात करीब पौने 12 बजे जब बाराबंकी के पटरंगा और दरियाबाद स्टेशन के बीच पहुंची, तभी लाइन पर टूटे पड़े से एक्सप्रेस का इंजन टकरा गया।

चालक ने अचानक आपात ब्रेक लगाए जिससे ट्रेन झटके के साथ रुक गई। इस दौरान इंजन के दो पहिए टूट गए और झटका लगने से कुछ यात्रियों के मामूली रुप से चोटिल होने की सूचना है।

उन्होंने बताया कि हादसे के कारण इस लाइन पर कैफियात एक्सप्रेस, साबरमतमी एक्सप्रेस, कामाख्या और वाराणसी एक्सप्रेस को बीच में ही रोकना पडा। उन्होंनेे बताया कि सूचना पर रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रेन के क्षतिग्रस्त इंजन को बदलने के बाद ट्रेन को कोटा के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि इस लाइन पर तड़के करीब चार बजे ट्रेनों का आवागमन शुरु हो सका।