झुंझुनूं । राजस्थान के सीकर में भ्रष्टाचार निरोध ब्यूराे की टीम ने आज झुंझुनूं जिले के मुकुन्दगढ़ कस्बे में घूसखोर महिला पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार जांटवाली निवासी नरेंद्र का अपने परिवार के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिस पर न्यायालय ने स्थगन आदेश दिया हुआ था। इस आदेश को जमाबंदी में चढ़ाने के लिए जब वह पटवारी से मिला तो इसके लिए पटवारी ने 700 रुपए मांगे। नरेंद्र ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो से को कर दी। ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन कराया तो इस दौरान पटवारी ने 200 रुपए ले लिए और शेष राशि बाद में लाने की बात कही।
ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक महेंद्रसिंह के नेतृत्व में टीम ने जाल बिछाया और महिला पटवारी अनिता कुमारी को 500 रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया। पटवारी ने यह राशि यहां पटवार मंडल पर लेकर अपने पर्स में डाली ही थी की टीम ने उसे को पकड़ लिया और उससे रुपए भी बरामद कर लिए। आरोपी पटवारी को कल जयपुर स्थित विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा।