नागौर/जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने नागौर जिले की जायल तहसील में पटवारी खाटू कलां के पटवारी ओम प्रकाश मेघवाल को आज परिवादी से दो लाख 25 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि परिवादी द्वारा ब्यूरो में शिकायत की कि पटवारी ओमप्रकाश मेघवाल उसके द्वारा क्रयशुदा भूमि का नामान्तकरण खोलने की एवज में दो लाख 25 हजार रुपए रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।
बयूरो टीम ने शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये ओमप्रकाश मेधवाल निवासी उवासी, पुलिस थाना बड़ी खाटू, तहसील जायल, जिला नागौर हाल पटवारी पटवार हल्का खाटू कलां (बड़ी खाटू), तहसील जायल, जिला नागौर को परिवादी से 2 लाख 25 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ब्यूरो द्वारा इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।