दौसा। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने दौसा लालसोट तहसील के किसोरपुरा हल्के के पटवारी को मंगलवार को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की दौसा इकाई में शिकायत की कि बिनोरी गांव में उसकी कब्जाशुदा गैर मुमकिन जमीन पर सरकारी भवनों के निर्माण को अन्यत्र करवाने एवं उसका नाम चढ़वाने की एवज में पट्टी किसोरपर हल्के का पटवारी विक्रम सिंह राठौड़ उससे एक लाख 30 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
उन्होंने बताया कि इस पर दौसा में ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक राजेश सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराया गया तो उसमें रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हो गई। इस पर ब्यूरो के दल ने जाल बिछाकर विक्रम सिंह को परिवादी से 25 हजार रुपए पहली किश्त के रूप में लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। विक्रम सिंह के आवास और अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।