चित्तौड़गढ़। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने चित्तौड़गढ़ जिले की डूंगला तहसील के मंगलवाड़ पटवार हल्के के पटवारी झाबरमल को एक मामले में चार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए आज गिरफ्तार किया।
एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ब्यूरो की उदयपुर इकाई को परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई कि कृषि भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में पटवारी झाबरमल पांच हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहे हैं।
सोनी ने बताया कि इस पर ब्यूरो की उदयपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन करके ब्यूरो की पुलिस निरीक्षक सोनू शेखावत एवं उनकी टीम ने ट्रेप कार्यवाही की, जिसमें पटवारी ने परिवादी से चार हजार रुपए की रिश्वत लेकर अपने दलाल पुष्कर अहीर को दे दी।
उन्होंने बताया कि दलाल रिश्वत के ये रुपए लेकर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है जबकि पटवारी को प्रकरण में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
चूरू में पुलिस हैड कांस्टेबल पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते अरेस्ट