जोधपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जोधपुर जिले में एक पटवारी को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए आज रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी की जोधपुर विशेष शाखा को शिकायत दर्ज कराई कि जिले की बाप तहसील में पटवार मण्डल नूर की भूर्ज अतिरिक्त चार्ज देदासरी के पटवारी मोहन लाल पालीवाल खसरा की तरमीम सही करने की एवज में बीस हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।
सोनी ने बताया कि शिकायत का सत्यापन के बाद पुलिस निरीक्षक मनीष वैष्णव एवं उनकी टीम ने ट्रेप कार्यवाही करते हुए पटवारी को परिवादी से पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी पटवारी ने परिवादी से पहले ही रिश्वत के रुप में 14 हजार रुपए ले लिए थे। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।