सीकर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सीकर जिले में पलासरा पटवारी हल्के के पटवारी हंसराज को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए आज रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी की सीकर इकाई को शिकायत की कि उसकी क्रयशुदा भूमि का नामांतकरण खोलने की एवज में पटवारी हसंराज निवासी झुंझुनूं जिले में गुढागौड़जी हाल पटवारी पटवार हल्का पलासरा सीकर एक लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस पर एसीबी सीकर इकाई टीम ने ट्रेप कार्यवाही करते हुए पटवारी को परिवादी से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले आरोपी पटवारी ने परिवादी से शिकायत के सत्यापन के दौरान 50 हजार रुपए ले लिए थे। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम एन के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है।