न्यूयॉर्क। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रचार अभियान के पूर्व अध्यक्ष पॉल मैनफोर्ट को बंधक धोखाधड़ी समेत 16 अन्य मामलों में न्यूयॉर्क की अदालत में आरोपी बनाया गया। लोक अभियोजक ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मैनफोर्ट पर न्यूयॉर्क राज्य सुप्रीम कोर्ट में सात मार्च को आवासीय बंधक योजना में धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया जिसमें मैनफोर्ट और अन्य ने अवैध रूप से लाखों डॉलर प्राप्त करने के लिए व्यापार रिकॉर्ड को गलत बताया। डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी साइरस आर वेंस ने कहा कि कोई भी व्यक्ति न्यूयॉर्क में कानून से परे नहीं है।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार तात्कालिक आरोपों को व्यापक रूप से माना जाता है कि मैनफोर्ट को जेल जाना होगा, भले ही श्री ट्रम्प ने उन्हें संघीय मामलों में माफ कर दें क्योंकि राष्ट्रपति के पास राज्य के मामलों में क्षमा करने की शक्ति नहीं है।
मैनफोर्ट(69) को वाशिंगटन में साजिश के एक मामले में 43 महीने की संघीय जेल की सजा सुनाये जाने के एक घंटे से भी कम समय बाद उसे यह इन मामलों में आरोपी बनाया गया।