Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ठाणे में पवनहंस हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 3 शव बरामद - Sabguru News
होम Breaking ठाणे में पवनहंस हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 3 शव बरामद

ठाणे में पवनहंस हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 3 शव बरामद

0
ठाणे में पवनहंस हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 3 शव बरामद
Pawan Hans helicopter missing off mumbai, five on board
Pawan Hans helicopter missing off mumbai, five on board
Pawan Hans helicopter missing off mumbai, five on board

मुंबई। एक पवन हंस हेलीकॉप्टर मुंबई के जुहू हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में ओनएजीसी के पांच अधिकारी और दो पायलट सवार थे।

भारतीय तट रक्षक (आईसीजे) बल और अन्य एजेंसियों द्वारा बड़े पैमाने पर शुरू किए गए तलाशी अभियान में दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर के कुछ हिस्सों के अलावा तीन शव बरामद हुए हैं।

आईसीजे का जहाज अग्रिम अरब सागर से पंकज गर्ग नाम के एक यात्री के शव सहित तीनों शव बरामद करने में सफल रहा। एक आईसीजे अधिकारी ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का मलबा ठाणे जिले के उत्तम बीच के पास मिला।

डॉफिन हेलीकॉप्टर, वीटी पीडब्ल्यूए ने सुबह 10.20 बजे उड़ान भरी और इसके 15 मिनट बाद ही मुंबई एटीसी और ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) दोनों से इसका संपर्क टूट गया।

उस समय इसके मुंबई तटरेखा से लगभग 55 किलोमीटर दूर, संभवत: ओएनजीसी के बॉम्बे हाई ऑयलफील्ड्स के रास्ते में होने का अनुमान लगाया गया, जो यहां से उत्तरपश्चिम में 175 किलोमीटर की दूरी पर है।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा है कि भारतीय तटरक्षक बल ने तलाशी और बचाव अभियान के लिए दुर्घटना वाले क्षेत्र में चार जहाज, एक डोर्नियर विमान और दो हेलीकॉप्टर भेजे हैं।