नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने मात्र 10 प्रतिशत किराया देकर बुकिंग कराने का विकल्प दिया है।
कंपनी ने आज बताया कि उसने ‘फ्लेक्स पे’ के नाम से नये ऑफर की शुरुआत की है। इसके तहत यात्री मात्र 10 प्रतिशत किराया देकर बुकिंग करा सकता है। किराये की शेष राशि का भुगतान 15 दिन के भीतर करना होगा। प्रति यात्री प्रति सेक्टर न्यूनतम 400 रुपये का भुगतान बुकिंग कराते समय करना होगा।
इस ऑफर का लाभ लेने के लिए इंडिगो की वेबसाइट से कम से कम 15 दिन पहले बुकिंग करानी होगी। ‘फ्लेक्स पे’ के तहत किया गया भुगतान वापस नहीं होगा। यदि शेष राशि का भुगतान समय पर नहीं किया गया तो दी गयी राशि वापस नहीं होगी।
जब तक पूरे किराये का भुगतान नहीं कर दिया जाता ‘फ्लेक्स पे’ विकल्प से बुक कराए गए टिकट की यात्रा-तारीख आदि में बदलाव नहीं किया जा सकेगा।