जयपुर। राजस्थान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर अब पुलिसकर्मियों को सामान्य से दोगुना जुर्माना भरना होगा साथ ही इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यातायात) वीके सिंह प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं और अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस कार्मिको को सामान्य से दोगुना जुर्माना भरना होगा।
सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मियों द्वारा हेलमेट का प्रयोग नहीं करने व दुपहिया पर दो से अधिक सवारी बैठाने, चौपहिया वाहन चलाते हुए सीट बेल्ट नहीं लगाने, रेड लाइट जम्प करने, शराब पीकर वाहन चलाने और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों से मोटर वाहन अधिनियम के तहत निर्धारित जुर्माने से दोगुना जुर्माना वसूलने के साथ ही विभागीय कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।